महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस विस्फोट में आठ लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है जबकि 28 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के बाद लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। फैक्ट्री के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड वाले भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। इस दौरान करीब 40 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
मृतकों में पुरुष और महिला दोनों बताए जा रहे हैं। दमकल विभाग का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। फैक्ट्री में आग लगने से जहरीली गैसें और धुआं आसपास के गांवों में भी फैल रहा है।