Follow Us:

बेनतीजा रही किसानों औऱ सरकार की 9वीं बैठक, अब 19 तारिख को होगी बैठक

डेस्क |

दिल्ली में किसानों और सरकार के बीच आज हो रही 9वें दौर की बैठक समाप्त हो चुकी है। यह बैठक भी बेनतीजा रही। अगली बैठक 19 जनवरी को होगी। लंच तक सरकार और किसानों की बातचीत में किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'भारत सरकार उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है और उच्चतम न्यायालय की बनाई समिति जब सरकार को बुलाएगी तो हम अपना पक्ष समिति के सामने रखेंगे। आज वार्ता की तारीख़ तय थी इसलिए किसानों के साथ हमारी वार्ता हुई।'

वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित चार सदस्यीय कमेटी से अलग होने वाले भारतीय किसान यूनियन मान के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने शुक्रवार को इस मामले में चुप्पी तोड़ी। मान ने कहा कि 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे जब उनके पास आधिकारिक दस्तावेज आए तब उन्हें पता चला कि उन्हें कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से बातचीत की और उन्हें अपनी स्थिति से अवगत करवाया। उनसे क्षमा मांगकर कहा कि वह यह काम नहीं कर पाएंगे। इसके बाद उन्होंने कमेटी से अलग होने का फैसला लिया।