दिल्ली के बॉर्डरों पर एक साल से ज्यादा आंदोलन पर बैठे किसान आज अपने घरों के लिए वापस हो जाएंगे। किसानों के घर लौटते ही दिल्ली-गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर आम जनता के लिए खोल दिये जाएंगे। किसान हरियाणा के टोल नाकों से भी अपना आंदोलन वापस ले लेंगे।
आपको बता दें कि शनिवार को केंद्र ने किसानों की सारी मांगे मान ली थी। इसके बाद से किसान अपने गांवों की ओर लोटना वापस हो गए थे। आज किसानों का आखरी जत्था दिल्ली बॉर्डर से रवाना होगा। किसान नेता राकेश टिकैत भी आज गाजीपुर बार्डर पर हवन कर सिसोली के लिए रवाना होंगे।
इससे पहले राकेश टिकैत मुरादनगर, मोदीनगर, प्रतापपुर, मेरठ और सोरमपुर होते हुए रैली निकलते हुए सिसोली पहुंचेगे। कयास लागाए जा रहे हैं कि राकेश टिकैत का स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे।