Follow Us:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, कॉरपोरेट कंपनियों के टैक्स में कटौती

समाचार फर्स्ट डेस्क |

गोवा में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की।  इस दौरान उन्‍होंने कंपनी और कारोबारियों को राहत देते हुए कॉरपोरेट टैक्‍स घटाने का ऐलान किया।

निर्मला सीतारमण ने बताया कि टैक्‍स घटाने का अध्‍यादेश पास हो चुका है। नया कॉरपोरेट टैक्स रेट 17.01% है यानि अब कंपनियों को 25.17% ही टैक्स देना होगा। इसके साथ ही कैपिटल गेन पर सरचार्ज भी खत्म कर दिया। बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद भी वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होती है।