Follow Us:

संसद में बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, शुरु हुआ बजट भाषण

समाचार फर्स्ट डेस्क |

संसद में बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है। भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें सरकार में बैठाया है। इस चुनाव में लोगों ने भरपूर वोट दिया। पहली बार महिला, युवा, बुजुर्गों ने अच्छा काम करने वाली सरकार पर भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद कर रही है।

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है। उन्होंने इस बजट को न्यू इंडिया का बहीखाता बताया। निर्मला सीतारमण ने कहा कि अंतरिक्ष कार्यक्रम, ब्लू इकॉनमी, जल प्रबंधन, स्वस्थ समाज और नागरिकों को सुरक्षा जैसे मसले भी हमारे फोकस में होंगे।

परिवहन के क्षेत्र में आधुनिक हुआ देश: निर्मला

वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना ने लोगों का जीवन बदला है साथ ही हम इलैक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिससे पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में देश का आधुनिकीकरण हुआ है। वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि अब गांव और शहर का फर्क तेज से घट रहा है। आज लाइसेंस और कोटा राज के दिन लद चुके हैं। देश में 210 मेट्रो लाइनों का परिचालन शुरू हुआ है।  2018-19 में 300 किलोमीटर से ज्यादा मेट्रो लाइन को मंजूरी दी गई है।