लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने पहले से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हुए आज अंतरिम बजट पेश किया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बजट में किसानों , करदाताओं को राहत पहुंचाकर पीएम मोदी की सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है। पीयूष गोयल ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया। पीयूष गोयल ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए आयकर की सीमा 2.5 लाख से 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया।
बजट में हुई ये बड़ी घोषणाएं
– 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों के खाते मे हर साल जाएंगे 6 हजार रुपये
– आपदा पीड़ित किसानों को ब्याज में 5 फीसदी तक की छूट
– असंगठित क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का एलान, हर महीने 3 हजार की पेंशन
– मनरेगा के लिए 60 हजार करोड़ का आवंटन
– स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया
– एफडी के टैक्स पर 40 हजार तक ब्याज नहीं लगेगा
– 6.5 लाख तक की बचत पर टैक्स नहीं लगेगा।
– 5 लाख तक की आय वालों को टैक्स में छूट। इससे पहले यह सीमा ढाई लाख रुपये थी।
– ग्रैच्यूटी सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया
– किसान क्रेडिट कार्ड पर 2 फीसदी की छूट