Follow Us:

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, हमलावर फरार

|

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग हुई है। ओवैसी ने ट्वीट कर अपने उपर हुए हमले का दावा किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमले के समय ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए मेरठ से वापस दिल्ली जा रहे थे। इस बीच गाजियाबाद पहुंचते ही उनके काफिले पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां चलते ही गाड़ियों में मौजूद समर्थकों में अफरा-तफर मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते हमलावर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं पहुंची है। लेकिन जिस गाड़ी में ओवैसी बैठे थे उस गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया है। इसके बाद ओवैसी दूसरी गाड़ी से दिल्ली को रवाना हुए। वहीं हमले बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।