Follow Us:

हिमाचल के साथ लगते चंडीगढ़ में आया ओमिक्रोन का पहला मामला

डेस्क |

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया है। यहां इटली से लौटा एक 20 साल को युवक ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया है। शहर में पहला मामला आते ही चंडीगढ़ के साथ पंचकूल और मोहाली के स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में अब पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भी खतरा बढ़ गया है। क्योंकि ये तीनों ही राज्य चंडीगढ़ के साथ लगते हैं। ओमिक्रोन खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले हर यात्री की जांच की जा रही है।

बता दें कि चंडीगढ़ में जो युवक पॉजिटिव पाया गया है उसमें कोरोना से जुड़ा कोई भी लक्षण नहीं था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। क्योंकि युवक का विदेश से आने के बाद प्रोटोकॉल के तहत टेस्ट किया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि युवक को इटली में वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। बता दें कि देश में अब तक कुल 35 लोगों में ओमिक्रोन वायरस की पुष्टि हो चुकी है।