Follow Us:

मेघालय की कोयला खदान से निकाला गया पहला शव, 14 की तलाश जारी

समाचार फर्स्ट |

नौसेना के जवानों के एक दल ने मेघालय की पूर्वी जयंतिया हिल्स में एक कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों में से एक खनिक का शव गुरुवार को को बरामद कर लिया। सेना ने हादसे के 36 दिन बाद यह शव बरामद किया है। शेष खनिकों की तलाश जारी है।

नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि खदान के भीतर शव दिखने के बाद गोताखोर इसे खदान के मुहाने तक लाए। बताया जा रहा है कि अंदर फंसे लोगों के जीवित बाहर आने की उम्मीद नहीं है। इससे पहले एनडीआरएफ की टीम को तीन खनिक कर्मचारियों के हेलमेट मिले थे।

मेघालय के लुमथरी की कोयला खदान मे 13 दिसंबर से 15 मज़दूर फंसे हैं। 370 फीट गहरी इस अवैध खदान में लगभग तीन हफ्तों से फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए वचाव कार्य जारी है। इसके लिए करीब 200 से भी ज्यादा कुशल अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें नौसेना के 14, ओडिशा दमकल विभाग के 21, कोल इंडिया के 35, एनडीआरएफ के 72 और मेघालय एसडीआरएफ के जवान शामिल हैं।