बारिश का कहर पूरे देश में जारी है। नेपाल में मूसलाधार बारिश से बाढ़ और भूस्खलन होने से 43 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग लापता हैं। साथ ही 20 लोग घायल हो गए हैं। जबकि 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। बाढ़ से नेपाल के ज्यादातर इलाके पानी में डूब गए हैं। बचाव टीमें प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों, खोज और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।
नेपाल आपातकालीन कार्यसंचालन केंद्र के प्रमुख बेद निधि खानल ने बताया कि देशभर में 200 से अधिक स्थानों की पहचान मानसून संबंधित आपदाओं के लिए अतिसंवेदनशील क्षेत्र के रूप में की गई है और बचाव दल, राहत कार्यों, खोज और बचाव कार्यों का संचालन कर रहे हैं।
काठमांडू के भी कुछ क्षेत्र में बाढ़ के पानी में जलमग्न हो गए हैं। मृतकों में तीन सदस्य एक ही परिवार के थे। काठमांडू स्थित उनके घर की दीवार ढ़हने से तीनों उसकी चपेट में आ गए थे। वहीं, 3 अन्य लोग पूर्व के खोतांग जिले में एक भूस्खलन में मारे गए। इसके अलावा असम और बिहार में भी बारिश अपना कहर बरपा रही है।