सांसद भारत भ्रमण के चलते छात्र हैदराबाद भ्रमण पर हैं। हैदराबाद में बच्चों से मिलने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मो.अजहरूद्दीन उनके होटल पहुंच गए। बच्चे उन्हें देखकर काफी खुश दिखाई दिए। बच्चों ने मो.अजहरूद्दीन से काफी बातें कीं।
बता दें कि मो.अजहरूद्दीन ने भी उनके सारे सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब दिया और बच्चों को अपने क्रिकेट जीवन से जुड़ी और सामाजिक जीवन से जुड़ी कई शिक्षाप्रद बातें बताईं। मेधावियों ने प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े अस्पताल अपोलो हास्पिटल में जाकर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जाना।
जानकारी के अनुसार यहां पर बच्चों के लिए एक स्पेशल सेशन का आयोजन किया गया था। इसके अलावा भारत दर्शन के छात्रों ने सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी पार्क में जाकर इंटरनेट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जाना। इसके साथ ही होनहारों ने सेन्टर फॉर डेवलपमेंट एडवान्स्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) जाकर तकनीकी और रिसर्च से जुड़ी कई ज्ञानवर्धक जानकारीयां प्राप्त कीं।