Follow Us:

पटना में दर्दनाक हादसा: SUV कार ने सड़क किनारे सोए चार बच्चों को कुचला, 3 की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बिहार का राजधानी पटना में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज के समीप एक अनियंत्रित एसयूवी कार ने सड़क किनारे सोए चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक और बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक और एक सवार को पीट-पीटकर मार दिया। कार में सवार दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की पहचान भागीरथ मांझी के पुत्र रोहित कुमार13 साल, दशरथ मांझी के पुत्र हरेंद्र कुमार 9 साल और जीतन मांझी के पुत्र राजीव कुमार 11 साल के रूप में हुई है। जबकि ललित जी का पुत्र मनीष कुमार 15 साल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटना मंगलवार की देर रात करीब 2:00 बजे हुई। हादसे के बाद क्रोधित लोगों ने कंकड़बाग रोड पर घटनास्थल के समीप जाम कर लगा दिया। काफी देर तक आक्रोशित लोग हंगामा करते रहे। सुबह करीब 6:00 बजे पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद लोगों ने जाम हटाया। तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया गया है।