देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश ने कहर बरपा रखा है। आफत बनी बारिश ने राजस्थान में कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। कोटा बैराज से साढ़े पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके लिए बैराज के 18 गेट खोल दिए गए। जिला प्रशासन ने सभी से अलर्ट रहने के लिए कहा है। वहीं, हडोती इलाके में बारिश से सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं बचाव कार्यों के लिए NDRF टीमों को समन किया गया है।
बाढ़ग्रस्त इलाकों को 9 हिस्सों में बांटा गया है और हर हिस्से के लिए आरएएस ऑफिसर तैनात किए गए हैं। वहीं, गुजरात में भी भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। देर रात 2 दर्जन लोगों को अलग-अलग अस्थायी बस्तियों से रेस्क्यू कराया गया। इसके अलावा मध्य प्रदेश में गांधी सागर बैराज के गेट खुलने और भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है। चंबल नदी के किनारों पर बसे 12 अस्थायी बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। कई घर पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं।