Follow Us:

सरकार ने बढ़ाई एक्साइज़ ड्यूटी, 3 रुपये मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे। IOC की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69.87 रुपये प्रति लीटर है। एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये तक का इजाफा हो जाएगा।
 
सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। सरकार ने अधिसूचना जारी करके यह जानकारी दी है। इस फैसले के बाद देशभर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे। यह 14 मार्च रात 12 बजे से प्रभावी हो गई है।