Follow Us:

गुजरात: PUBG खेल रहे 10 छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

गुजरात के राजकोट में पुलिस ने ऑनलाइन गेम पबजी खेल रहे 10 छात्रों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुजरात सरकार ने 5 दिन पहले ही इस ऑनलाइन गेम को बैन करने का नोटिस जारी किया था कि यदि कोई भी इस गेम को खेलता मिल गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत ही ये कार्रवाई की गई है। इस मामले में यह अब तक की पहली गिरफ्तारी है।

पुलिस का कहना है कि हम यह कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि पबजी को बैन करने वाला नोटिस महज कागज का टुकड़ा नहीं है। यह देश के छात्रों को गुमराह कर रहा है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए हम सख्त कदम उठा रहे हैं।

फिलहाल गिरफ्तार किए गए छात्रों को बेल पर अब छोड़ दिया गया है। लेकिन PUBG को लेकर सरकार के इस रवैये पर लोग खासे नाराज हैं। लोगों का कहना है कि यह मनोरंजन का साधन है और इस पर बैन लगाना गलत है।

उधर, गुजरात सरकार का कहना है कि अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें PUBG के कारण हादसे हुए हैं। अभिभावक लगातार यह शिकायत भी करते रहे हैं कि इस गेम के कारण बच्चों में हिंसक प्रवृत्ति आ रही है। इसलिए इसे बैन करना जरूरी है।