इंडियन कोस्ट गार्ड और एटीएस अधिकारियों को नशे के खिलाफ उनकी मुहिम में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने 500 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी है। साथ ही नौ इरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। नशे की ये खेप एक बोट से बरामद हुई है।
बरामद हेरोइन का वजन तकरीबन 100 किलोग्राम है। ये हेरोइन गुजरात के एक बंदरगाह से बरामद की गई है। नाव के चालक दल ने सुबूत नष्ट करने के लिए बोट में लगा दी है।
इस अभियान का पर्दाफाश होने के बाद पाकिस्तान की एक बड़ी साजिस नाकाम हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव में ले जा रही हेरोइन को पाकिस्तान के हमीद मलिक ने भेजा था। हमीद मलिक कराची कोस्ट का मशहूर ड्रग्स डीलर है।