गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को अपनी पूरी कैबिनेट टीम तैयार कर ली। इस बार मंत्रिमंडल में नो रिपीट फॉर्मूला लागू हुआ और ज्यादातर नए नेताओं को मंत्री पद पर तरजीह दी गई। राजभवन में दोपहर 1:30 बजे हुई शपथ में 24 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्री हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की 22 मंत्रियों वाली पूरी टीम बाहर हो गई है, इनमें पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी शामिल हैं। नई कैबिनेट की पहली मीटिंग कुछ देर में होगी जिसमें माना जा रहा है कि प्रोफाइल का बंटवारा किया जाएगा।
ग़ौरतलब है कि शनिवार 11 सितंबर 2021 को विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। रविवार 12 सितंबर को भूपेंद्र पटेल के नाम पर सीएम पद के लिए पार्टी ने मुहर लगाई थी। सोमवार को उन्होंने अपने पद की शपथ ली थी।