Follow Us:

ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, जानें अहम बातें

Gyanesh Kumar new CEC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। वे 19 फरवरी को पदभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। वर्तमान CEC राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। इसी पैनल की सिफारिश पर ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ने इस बैठक पर आपत्ति जताई और कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए यह बैठक नहीं होनी चाहिए थी।

विवेक जोशी बने चुनाव आयुक्त
इसके अलावा, सरकार ने विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। वे हरियाणा के मुख्य सचिव रह चुके हैं और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार?

1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार अब तक चुनाव आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे। वे पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव थे और 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए। कुमार अनुच्छेद 370 हटाने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय और संसदीय कार्य मंत्रालय में भी काम किया है। कुल मिलाकर, कुमार का एक लंबा और प्रभावशाली प्रशासनिक करियर रहा है।

ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की भी पढ़ाई की है। उनके पास हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की पर्यावरण अर्थशास्त्र की डिग्री भी है। ज्ञानेश कुमार जनवरी, 2024 में सहकारिता मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद उन्हें चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति दी गई। सहकारिता मंत्रालय से पहले उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्रालय में कई दायित्वों को संभाला था।