Follow Us:

30 हज़ार की EMI के लिए HDFC के वाइस प्रेसिडेंट की हत्या

डेस्क |

HDFC बैंक वाइस प्रेजिडेंट सिद्धार्थ संघवी के मर्डर की वज़ह काफी चौंकाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हत्यारे सरफराज़ शेख ने महज़ EMI चुकाने के चलते संघवी का मर्डर कर दिया और कोर्ट में सरफराज़ ने खुद इस बात को कबूल किया है।

कोर्ट में शेख ने हत्या की वजह बताते हुए कहा कि 'हां सर, मैंने उन्हें मार डाला। यह मेरी भयंकर भूल थी। मैंने मोटरसाइकिल खरीदने के लिए लोन लिया था और पिछले 2-3 महीने से वह लोन नहीं चुका पाया था। तब उसने संघवी को लूटने का फैसला किया, लेकिन जल्दी में मैंने उनकी हत्या कर दी।' शेख ने पुलिस को बताया था कि उसे पैसों की सख्त जरूरत थी। इसीलिए उनसे लूट की योजना बनाई।

ग़ौरतलब है कि बुधवार से गायब चल रहे संघवी का शव सोमवार को कल्याण के हाजी मलंग इलाके में मिला था। पुलिस ने बताया था कि शेख और संघवी के बीच पैसे को लेकर पार्किंग में विवाद हुआ था, जिसके बाद शेख ने उनपर हमला कर दिया। हत्या करने के बाद शेख ने संघवी के शव को कार में रखा और हाजी मलंग के पास लाकर फेंक दिया।