Follow Us:

हाथरस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती से कथित गैंगरेप और मौत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी। इस केस की SIT से जांच कराने को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में यूपी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए SIT जांच की मांग की गई है। पूर्व न्यायिक अधिकारी चंद्रभान सिंह द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया है कि पीड़ित और उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के अधिकार से वंचित किया गया।

पीड़िता के अंतिम संस्कार में माता-पिता और भाई को शामिल नहीं होने दिया। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मृतक को उनके सबसे नजदीकी रिश्तेदार मुखाग्नि देते हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि मौलिक अधिकार के दायरे में गरिमा के साथ मरने का अधिकार भी शामिल है।

याचिकाकर्ता का कहना है कि इस मामले में यूपी के एडीसी से लेकर डीएम व एसपी तक की भूमिका की जांच की जरूरत है। याचिका में यूपी सरकार, डीजीपी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), हाथरस के डीएम, एसपी, अडिशनल एसपी और सर्किल ऑफिस को प्रतिवादी बनाया गया है। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगी।