दिल्ली की जहरीली हवा से परेशान लोगों से लिए राहत की खबर है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शनिवार को मौसम ने राहत दी है। शनिवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। इससे वायु प्रदूषण और स्मॉग से जल्द राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार वातावरण में घुले प्रदूषित तत्व बारिश के पानी में मिलकर नीचे आ जाएंगे। साथ ही तेज हवाएं धुंध हटाने में मदद करेंगी।
वहीं मौसम विभाग ने चक्रवात ‘महा’ और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सात और आठ नवम्बर को बारिश होने की संभावना जताई है। उनके अनुसार हल्की बारिश होगी लेकिन यह जल रही पराली के प्रभाव को कम करने के संदर्भ में महत्वपूर्ण होगी और प्रदूषकों को भी दूर करेगी।