अमृतसर हमले के बाद एक बार फिर पंजाव में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पठानकोट में सेना की वर्दी में 6 संदिग्ध आतंकी देखे जाने की खबर आई है। खबर के बाद से सेना और पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पठानकोट और उसके आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इंटेलीजेंस ने सेना को अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पंजाब में आतंकी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद 18 नवंबर को अमृतसर में निरंकारी समागम पर ग्रेनेड से हमला किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे आतंकी हमला करार दिया और कहा कि जो ग्रेनेड फेंके गए वो पाकिस्तान में बने थे।
अब एक बार फिर से पठानकोट में संदिग्ध आतंकियों को देखा गया है, इसके बाद से पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पंजाब पुलिस और सेना ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।