Follow Us:

‘Pure Himalayan Air’ के नाम से बेची जा रही, हिमाचल की शुद्ध हवा

मृत्युंजय पुरी, धर्मशाला |

धुएं और प्रदूषण से भयंकर रूप से प्रभावित दिल्ली में अब हिमाचल प्रदेश की हवा बिकने लगी है। जिसकी एक सांस की कीमत लगभग 12 रुपए है। इसे ‘Pure Himalayan Air’ के नाम से बेचा जा रहा है। कुछ कंपनियों ने इसे ‘फ्रेश एयर बोतल’ के रूप में बेचना शुरू किया है। ऐसे बोतलबंद प्रॉडक्ट के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि ये ऊंचे पहाड़ों से लाई गई हैं। Auzair नाम की एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी भी दिल्ली में ऑनलाइन हवा बेच रही है।

Auzair की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने दिल्ली में दफ्तर भी खोल लिया है। इस कंपनी का दावा है कि ऑस्ट्रेलिया के नीले पहाड़ की शुद्ध हवा को ग्राहक खरीद सकते हैं। Auzair के मुताबिक, फ्रेश एयर बोतल में कोल्ड प्रेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। अस्थमा के मरीज, स्पोर्ट्समैन, ईएनटी मरीज, पर्वतारोही या फिर आम इंसान जो प्रदूषित हवा से इतर साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं, उनके लिए ये लाभदायक बताया गया है।

15 लीटर हवा की कीमत 1999 रुपए जबकि, 7.5 लीटर के लिए 1499 रुपए दाम रखा गया है। Pure Himalayan Air की बोतल में इनबिल्ट मास्क लगाया गया है जिससे लोग सीधे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, ग्वालियर, वाराणसी, कानपुर सहित भारत के 14 शहर दुनिया के 20 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं।