Follow Us:

राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को मिली जमानत, 803 दिन जेल में काटे

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पंचकुला में हिंसा के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को बड़ी राहत मिली है। दरअसल हनीप्रीत को कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई है और वे जेल से बाहर भी आ गई हैं। गौरतलब है कि पिछली सनवाई में उनपर से देशद्रोह की धारा को हटा दिया गया था। इसके बाद हनीप्रीत को वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दर्ज की थी। अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई थीं।

बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा के बाद, 25 अगस्त 2017 में हरियाणा के पंचकूला में हुई हिंसा हुई थी जिसके बाद हनीप्रीत को जेल हुई थी। इस हिंसा में 41 लोग मारे गए और 260 से अधिक घायल हो गए थे। हनीप्रीत कुल 803 दिन तक जेल में रही।

हनीप्रीत के वकील ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी। याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई और हनीप्रीत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। अन्य आरोपी प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए थे। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए हनीप्रीत की जमानत याचिका मंजूर कर ली।