Follow Us:

पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट से मची खलबली, क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटिस़ के आए धड़ाधड़ ट्वीट

डेस्क |

इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की। रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं, जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में सीएनएन के एक लेख के साथ लिखा था, ‘‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन।'' रिहाना के ट्विटर पर 10 करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट को एक घंटे में हजारों लोगों ने रीट्वीट किया। उनके इस ट्वीट में भारत में एक तरह जंग छिड़ गई है औऱ सोशल मीडिया पर क़रीब 2 दिनों से इसकी जंग चल रही है।

यहां तक क्रिकेटर, पूर्व क्रिकेटर्स के साथ-साथ सेलिब्रिटिस़ जिन्होंने कभी किसानों के मुद्दे पर बात तक नहीं करनी चाहिए वे भी इसके लिए ट्वीट करने निकल कर आए। कई सेलिब्रिटिज़ और क्रिकेटर्स ने रिहाना के खिलाफ ट्वीट किया और देश के मसले में उनके बयान देने पर आपत्ति जताई है। वहीं, सोशल मीडिया पर कई किसान समर्थक नेता औऱ जनता रिहाना के समर्थन में ट्वीट कर रही है। कई एक्ट्रेसस ने भी उनके समर्थन में ट्वीट किया औऱ कहा कि जो देश के सेलिब्रिटी नहीं कर पा रहे वे विदेश की सेलिब्रिटी ने कर दिया।

सोशल मीडिया की ये जंग इतनी आसानी से ख़त्म नहीं होने वाली जान पड़ती है। हालांकि ये मामला इतना ज्यादा तूल पकड़ लिया कि विदेश मंत्रालय को भी इसमें बयान जारी करना पड़ गया। किसान आंदोलन के बीजेपी के समर्थित लोग और उनसे जुड़े लोग ख़ासकर खालिस्तानी या आतंकवादी बता रहे हैं। जबकि कई लोग और खास पंजाबी सिंगर और स्टार्स किसानों का समर्थन करते हुए डटे रहने की बात कह रहे हैं। याद रहे कि किसान सरकार द्वारा लाए 3 कृषि कानूनों का वापस लेने पर अड़ गई है।