Follow Us:

रविवार को कोरोना के मामलों में तेजी, देश में 44 लोगों की गई जान…

डेस्क |

डेस्क। देश में कोराना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रविवार को भी इसमें तेजी देखी गई और 24 घंटे में 2593 नए केस सामने आए, वहीं 44 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 1755 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में जिन 44 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 38 की मौत केरल में, दो की दिल्ली और एक-एक मरीज की मौत झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में हुई।

इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 15783 पहुंच गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 794 की वृद्धि दर्ज की गयी है। कोविड से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 187.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।