बढ़ते कोविड केस और वायरस का नया JN.1 वेरिएंट. क्या फिर लगवानी पड़ेगी कोरोना वैक्सीन? इस बीच इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि
सब-वेरिएंट JN.1 के खिलाफ फिलहाल वैक्सीन के किसी अतिरिक्त डोज की जरूरत नहीं है.
आपको बता दें कि ओमीक्रॉन के अन्य सब-वेरिएंट की तरह ही जेएन.1 से संक्रमण के लक्षण भी हैं. इनमें बुखार, सर्दी और खांसी, दस्त और शरीर दर्द हैं.
आमतौर पर ये दो से पांच दिन में ठीक हो जाते हैं. वही कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराने की नहीं सतर्कता बरतने की जरूरत है.