Follow Us:

भारत और जापान में बुलेट ट्रेन और नेवी कॉर्पोरेशन सहित 6 समझौतों पर हुई सहमति

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच बुलेट ट्रेन और नेवी कॉर्पोरेशन के साथ 6 समझौते हुए हैं। इस दौरान दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों के मध्य टू पल्स टू को लेकर बातचीत हुई और सहमति बन गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि हम दोनों देशों में डिजिटल पार्टनरशिप से साइबर स्पेस, स्वास्थ्य, रक्षा, समुद्र से अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति बनी है। आज मुझे बताया गया कि जापान के निवेशकों ने ऐलान किया है कि वे 2.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे।

मोदी ने आगे बताया कि मेरा जिस आत्मीयता के साथ स्वागत हुआ है, उसने मेरी यात्रा को और अविस्मरणीय बना दिया है। जापान वह देश है जिसने सिखाया कि मानव विकास पुरातन और नई के बीच टकराव नहीं है, बल्कि यह दोनों के बीच सामंजस्य है।

भारत और जापान के बीच गहरी समानता पाई जाती है। दोनों देशों के संबंध लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित पाए जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान को जी-20 समिट, रगबी व्लर्ड कप और 2020 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए भी शुभकामनाएं दीं।