भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब करके पाक के रवैये को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। पाक उप-उच्चायुक्त के सामने भारत ने दो बड़े मुद्दे उठाए हैं। समन के बाद सैयद हैदर शाह साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय पहुंच गए हैं। भारत ने पुलवामा हमले में जैश के शामिल होने के सबूत दिए हैं और पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को डोजियर सौंपा है।
पाक उप-उच्चायुक्त के सामने विदेश मंत्रालय ने दो अहम मुद्दे उठाए हैं। भारत ने उप-उच्चायुक्त से पुलवामा आतंकी हमले और लापता भारतीय वायुसेना के पायलट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के दो एयरक्राफ्ट मार गिराए और दो पायलटों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार शाम विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि हमारा एक पायलट पाकिस्तान की कस्टडी में है और हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह भारतीय वायुसेना के उस पायलट को तुरंत सुरक्षित वापस भेजें। भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान यह सुरक्षित करे कि सैनिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।