बिजनेस करने में आसानी के मामले में भारत ने 30 पायदान की तरक्की की है। भारत 130वें स्थान से बढ़कर 100वें नंबर पर पहुंच गया है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक भारत ऐसा देश रहा जिसने सुधार के सबसे ज्यादा लक्षण दिखाए हैं।
भारत छोटे निवेशकों को सुरक्षित रखने के मामले में टॉप 5 में है। व्यापार करने लायक माहौल में सुधार के मामले में भारत ने टॉप 10 ने जगह बनाई है। भारत दक्षिण एशिया और ब्रिक्स देशों में एकमात्र देश है जिसने ये उपलब्धि दर्ज की है।
पिछले 3 साल में भारत के लगातार प्रयासों से ये परिणाम सामने आया है। व्यापार शुरू करने, कंस्ट्रक्शन परमिट हासिल करने, टैक्स अदा करने में आसानी, सीमा पार व्यापार, दिवालियापन जैसे मामलों में सुधार के चलते भारत ने ये मुकाम हासिल किया है।