Follow Us:

भारतीय सेना को मिलेगी 31 प्रीडेटर ड्रोन की ताकत, अमेरिका के साथ हुआ 4 अरब डॉलर का समझौता

|

India US Predator Drone deal: भारत ने मंगलवार को अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने के लिए 4 अरब अमेरिकी डॉलर का एक बड़ा रक्षा समझौता किया। यह समझौता चीन के साथ विवादित सीमाओं पर भारतीय सेना की निगरानी और युद्धक क्षमता को और मजबूत करने के लिए किया गया है। इस डील पर हस्ताक्षर राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय और अमेरिकी रक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में हुए।

यह डील अमेरिकी रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ से की गई है, जो भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते सैन्य संबंधों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) ने इस समझौते को मंजूरी दी थी।

अमेरिका की ओर से भेजे जाने वाले 31 ड्रोन में भारतीय नौसेना को 15 ‘सी गार्डियन ड्रोन’ और भारतीय वायुसेना व थलसेना को 8-8 ‘स्काई गार्डियन ड्रोन’ मिलेंगे। यह ड्रोन समुद्री निगरानी, पनडुब्बी रोधी युद्ध और सीमा पार लक्ष्यों पर हमला करने जैसी विभिन्न भूमिकाएं निभाने में सक्षम हैं।

ये अत्याधुनिक ड्रोन 35 घंटे तक उड़ान भर सकते हैं और चार हेलफायर मिसाइलें व 450 किलोग्राम बम ले जाने की क्षमता रखते हैं। इससे भारत की निगरानी और हमले की क्षमता में अत्यधिक वृद्धि होगी।