एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों के बालाकोट में मंगलवार सुबह आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला कर पूरी तरह से तबाह कर दिया था। इससे तिलमिलाए पाकिस्तान ने मंगलवार शाम से ही एलओसी पर जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी है। पाकिस्तान एलओसी पर 12 से 15 जगहों पर हैवी कार्बाइन हथियार से फायरिंग कर रहा है।
वहीं, इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पांच पोस्टों को तबाह कर दिया है। इसमें भी पाकिस्तानी सेना के कई जवान हताहत हुए हैं। पाकिस्तानी सैनिकों को ग्रामीणों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल करते हुए और आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें दागते हुए भी देखा गया।
हालांकि भारतीय सेना ग्रामीण इलाकों से दूर पाक सेना को निशाना बना रही है। इस गोलाबारी में भारतीय सेना के भी 10 जवान घायल हुए हैं। हालांकि कोई भी जवान गंभीर रूप से जख्मी नहीं है। उन्हें मामूली चोटें आई हैं।