पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत की सैन्य ताकत बढ़ने वाली है। क्योंकि अगले महीने भारत को पहला राफेल विमान मिलने वाला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ फ्रांस में पहला राफेल जेट विमान लेने जाएंगे।
राजनाथ सिंह और बीएस धनोआ की मौजूदगी में 20 सितंबर को राफेल विमान भारतीय वायुसेना को सौंपे जाएंगे। भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को फ्रांस के अधिकारी वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ और विभिन्न रक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में राफेल विमान सौंपेंगे।
सूत्रों के मुताबिक सितंबर के तीसरे सप्ताह में यह प्रक्रिया पूरी होगी। राफेल विमान पारंपरिक रूप से भारत को सौंपा जाएगा। सौंपते वक्त फ्रांस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। भारतीय वायुसेना 24 पायलटों को तैयार करेगी जो राफेल विमान को उड़ाने के लिए तैयार हो सकें। ये सभी पायलट तीन अलग-अलग बैच में अपनी ट्रेनिंग खत्म करेंगे। अगले साल मई तक सभी राफेल विमान भारत को सौंप दिए जाएंगे, तब तक इन पायलटों की ट्रेनिंग जारी रहेगी।