<p>इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू आज गुजरात पहुंचे। नेतन्याहू और पीएम मोदी के बीच दोस्ती की मिसाल गुजरात के अहमदाबाद में एक रोड शो में दिखी। यह रोड शो शहर के हवाई अड्डे से शुरू हुआ और आठ किमी का सफर तय करने के बाद साबरमती आश्रम पर खत्म हुआ। इस दौरान रोड के किनारे लगभग 50 मंच तैयार किए गए, जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए लोग नेतन्याहू का स्वागत झांकियों से स्वागत किया।</p>
<p>साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के आश्रम में पहुंचे नेतन्याहू ने वहां मौजूद चरखे को अपनी पत्नी संग चलाकर भी देखा।इस दौरान पीएम मोदी ने गाइड की भूमिका निभाते हुए नेतन्याहू को चरखे की जानकारी भी दी।</p>
<p>अपन गुजरात दौरे में दोनों दिग्गज नेताओं ने पतंगबाजी भी की, जहां मोदी ने नेतन्याहू को पतंगबाजी के गुर भी सीखाए। नेतन्याहू ने वहां मौजूद वीजिटर बुक में संदेश भी लिखा। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेता साबरमती रिवरफ्रंट पर भी कुछ समय बिताएंगे ।</p>
<p> गौरतलब है कि 2014 में भारत की यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी को भी मोदी गुजरात ले गए थे। बता दें कि नेतन्याहू का ये दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों में पकड़ मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।</p>
शिमला के चौपाल क्षेत्र के राहुल शर्मा ने बिना कोचिंग के चौथे प्रयास में…
एचपीटीडीसी का कार्यालय शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने पर विचार। कांगड़ा को राज्य की पर्यटन…
मध्य प्रदेश से माता बज्रेश्वरी देवी के दर्शन के लिए आए परिवार के साथ हादसा।…
Sanwal Panchayat Plantation Scam: चुराह विधानसभा क्षेत्र की सनवाल पंचायत में पौधारोपण को लेकर बड़ा…
Fake SC certificate job fraud: नेरवा पुलिस थाना ने सामान्य जाति के व्यक्ति द्वारा फर्जी…
तिथि और नक्षत्र: आज पौष शुक्ल अष्टमी तिथि है, जो सायं 4:27 बजे तक रहेगी।…