केंद्र सरकार नकली ड्राइविंग लाइसेंस पर रोक लगाने को लेकर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने जा रही है। इस बात की जानकारी सोमवार को 106 वें इंडियन साइंस कांग्रेस में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी है। उन्होंने कहा कि इस लिंकिंग के लिए कानून लाया जाएगा। इससे नकली ड्राइविंग लाइसेंस बनने पर रोक लग जाएगी और किसी का सड़क एक्सीडेंट के बाद फरार होना भी आसान नहीं होगा।
केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, ‘आधार- ड्राइविंग लाइसेंस लिंकिंग को अनिवार्य करने के लिए हम जल्द ही एक कानून ला रहे हैं। अभी कोई दुर्घटना को अंजाम देकर कोई भाग जाता है और फिर दूसरा लाइसेंस बनवा लेता है। आधार लिंकिंग के बाद कोई अपना नाम तो बदल सकता है लेकिन पुतलियों और अंगुलियों के निशान नहीं बदल सकता। ऐसे में कोई अगर दूसरे लाइसेंस के लिए जाएगा तो सिस्टम बताएगा कि इसका लाइसेंस बना हुआ है’।