आयकर विभाग ने 6 अक्टूबर को हैदराबाद स्थित हेटेरो फार्मास्युटिकल समूह पर छापेमारी कर करोड़ों की राशि पकड़ी है। इस छापेमारी में 550 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है। हैरानी वाली बात यह है कि छापेमारी के बाद विभाग को 142 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ है। इतनी बड़ी रकम देखने के बाद वहां पहुंचे अधिकारी भी दंग रह गए।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कितलाशी के दौरान कई बैंक लॉकर मिले हैं, जिनमें से 16 लॉकर चालू हैं। तलाशी में अब तक 142.87 करोड़ रुपये की अघोषित कैश जब्त किया गया है। फार्मा कंपनी इंटरमीडिएट्स, सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) और फॉर्मूलेशन के कारोबार में है और इसके अधिकांश उत्पाद अमेरिका, दुबई, कुछ अफ्रीकी व यूरोपीय देशों में निर्यात होते हैं। आयकर ने फर्जी और गैर मौजूद कंपनियों से खरीद में विसंगतियां पकड़ीं थीं। इसके अलावा कुछ फर्जी खर्चे से कृत्रिम महंगाई भी दिखाई गई थी। इसके अलावा जमीन खरीद के लिए पैसों के भुगतान के भी कुछ सुबूत मिले हैं।