Follow Us:

J&K: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढ़ेर- 3 जवान घायल

समाचार फर्स्ट |

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने बडगाम में दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे जाने की सूची में पाक का सबसे बड़ा आतंकी माना जाने वाला कस्टडी से फरार आतंकी नावेद जट की भी खबर है। वह पत्रकार सुजात बुखारी की हत्या सहित घाटी में कई बड़ी आतंकी वारदातों में शामिल रहा है। इस मुठभेड़ में सेना के भी तीन जवान घायल हुए हैं। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।  

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को बडगांम में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा के लिहाज से बडगांम में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।