देश भर में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों में हुए चुनावों के नतीजों पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. लेकिन बीजेपी को इन उपचुनावों में तीन राज्यों में निराशा हाथ लगी है. जिसको लेकर जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के नतीजों पर चुप्पी साध ली.
इन तीनों राज्यों के उपचुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया. एनडीए ने असम, बिहार और मध्य प्रदेश में प्रभावी जीत दर्ज की जबकि कर्नाटक में उसका प्रदर्शन मिला जुला रहा. नड्डा ने एक के बाद एक ट्वीट किए और कहा लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी और एनडीए को मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन और जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकारें अन्त्योदय का मूलमंत्र लेकर जन सामान्य के समग्र विकास हेतु निरंतर कटिबद्ध हैं.
कुछ सदस्यों की मौत और कुछ के इस्तीफे से खाली हुई इन सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें 9 सीटों पर कांग्रेस और आधा दर्जन सीटों पर बीजेपी का कब्जा था. अन्य सीटें तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (युनाईटेड), इंडियन नेशनल लोकदल सहित कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों के कब्जे में थीं.