जम्मू कश्मीर पुलिस को रविवार को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने एक मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज अहमद को किश्तवाड़ जिले में धर दबोचा। गत महीनों से सुरक्षाबलों को यह इनपुट मिल रहे थे कि चिनाब वैली में कई आतंकियों की घुसपैठ हुईं हैं। साथ ही कई आतंकियों और आईएसआई एजेंट के छिपे होने की भी सूचना मिली थी। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां लगातार इनके मूवमेंट पर नजर बनाए हुए थीं।
रियाज अहमद पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। घाटी में युवाओं को आतंक की राह पर ले जाने वाला मास्टरमाइंड भी रियाज अहमद ही है। रियाज युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाता था। रियाज अहमद हिजबुल मुजाहिद्दीन के वांटेड आतंकी मोहम्मद अमीन का करीबी माना जाता है। वह घाटी के अंदर हुई आंतकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया था।