Follow Us:

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना के जवान रहे युवक को आतंकियों ने मारी गोली, मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सेना के जवान रहे युवक की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। 25 साल का सेना का यह जवान पिंग्लीना गांव का रहने वाला था। वह बीते साल सेना में भर्ती हुआ था, मगर छुट्टी पर आने के बाद वह कभी यूनिट लौट कर नहीं गया। जिसकी वजह से सेना ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था। इससे पहले वह जम्मू कश्मीर पुलिस में एसपीओ के पद पर तैनात था।

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के पिंग्लीना गांव का रहने वाला सेना का जवान सज्जाद अहमद नाईक बुधवार सुबह अपने घर के बाहर मौजूद था जब आतंकियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

वह साल 15 जनवरी 2018 को सेना की जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री बटालियन में भर्ती हुआ था। 14 सितम्बर 2018 को वह छुट्टी पर घर आया था। जिसके बाद वह अपनी रेजिमेंट नहीं लौटा। उसे सेना ने भगौड़ा घोषित कर दिया था। वह पहले जम्मू कश्मीर पुलिस में एसपीओ के पद पर तैनात था।

घटना की सूचना मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।