गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के थानाकमंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को ढेर कर दिया है। वहीं, इस मुठभेड़ में सेना के एक जेसीओ भी शहीद हो गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अभी भी 3 से 4 आतंकी मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी । अचानक शुरू हुई इस फायरिंग में राष्ट्रीय राईफल का एक जेसीओ गोली लगने से घायल हो गया। घायल जेसीओ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी एक आंतकी को मार गिराया है।
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में इस महीने सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच ये दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 6 अगस्त को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।