Follow Us:

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के शोपियां में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मारे गए तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान आदिल शेख और वसीम वानी के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। आदिल शेख 29 सितंबर 2018 को पीडीपी के तत्कालीन विधायक एजाज मीर के घर से 8 हथियार लूटने के लिए जिम्मेदार था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें आतंकियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के वाची क्षेत्र में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक रिहायशी घर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।