जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में आतंकवादी रोधी अभियान के दौरान नदी में गिरने से सेना के एक जवान की मौत हो गई। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य कश्मीर के इस जिले के वुसान इलाके में शुक्रवार को तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान दिफादार असलम फिसलकर नदी में गिर गए। तुरंत एक बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन जवान को बचाया नहीं जा सका। बाद में उनका शव नदी से निकाला गया।
जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को श्रीनगर स्थित चिनार कोर मुख्यालय में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। अधिकारी ने कहा कि चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों और अन्य ने बादामी बाग छावनी में एक शोक समारोह में जवान को श्रद्धांजलि दी।