Follow Us:

जस्टिस बीआर गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, सिफारिश विधि मंत्रालय को भेजी

|

Supreme Court Succession:  भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India – CJI) के रूप में न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई के नाम की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश वर्तमान सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा परंपरा के अनुसार की गई, जिसे विधि मंत्रालय को भेज दिया गया है।

जस्टिस खन्ना आगामी 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और वरिष्ठता के क्रम में अगली पंक्ति में जस्टिस गवई का नाम है। यदि सरकार द्वारा इस सिफारिश पर मुहर लगाई जाती है, तो 14 मई को जस्टिस गवई देश के 52वें सीजेआई के रूप में शपथ ले सकते हैं।

जस्टिस गवई का कार्यकाल अपेक्षाकृत छोटा होगा, क्योंकि वे नवंबर 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज (2003) और बाद में स्थायी जज (2005) रहे।

उनका जन्म 24 नवंबर 1960 को अमरावती, महाराष्ट्र में हुआ था। वे दिवंगत आर. एस. गवई के पुत्र हैं, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता और बिहार एवं केरल के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं।

जस्टिस गवई भारत के इतिहास में दूसरे अनुसूचित जाति से आने वाले मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनसे पहले जस्टिस के.जी. बालाकृष्णन को यह उपलब्धि वर्ष 2010 में मिली थी।

उनका न्यायिक कार्यकाल कई महत्वपूर्ण मामलों से जुड़ा रहा है। वे नोटबंदी के फैसले, बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दिए आदेश, और इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक ठहराने वाली संविधान पीठ का हिस्सा रह चुके हैं।