कंगना का ट्विटर अकाउंट तो संस्पेंड है, लेकिन वह इंस्टाग्राम स्टोरीज अपलोड करके लगातार जहरीले बयान दे रही हैं. कंगना ने इंस्टा स्टोरी में कृषि कानूनों की वापसी को दुखद और शर्मनाक बताते हुए लिखा, ‘अगर संसद में चुनी हुई सरकार के बदले सड़कों पर लोगों ने कानून बनाना शुरू कर दिया तो यह एक जिहादी राष्ट्र है. उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते थे.’
अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट करके कहा, ‘किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे. धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया. जय जवान जय किसान.’
गुरुनानक देवजी की और सरकार द्वारा किसान बिल के वापस लेने पर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वे लिखती हैं कि ‘आखिरकार जीत अपनी हुई सारे किसानों को बहुत-बहुत मुबारकां’ इसके साथ ही वे गुरुपर्व की भी शुभकामनाएं दे रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पीएम के ऐलान वाला एक स्क्रीन शॉट ट्वीट किया है और लिखा है, ‘इसके साथ ही, गुरुपरब दियां सब नूं वधाइयां.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीन कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में सरकार इसे वापस ले लेगी. एक्टर KRK कमाल खान ने ट्वीट कर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से सवाल किया है कि अगर किसान आतंकी थे तो आपने कानून वापस क्यों लिया.
केआरके ने लिखा कि मोदी जी को 3 कृषि कानून वापस लेने के लिए मनाने के लिए 700 से अधिक किसानों ने अपनी जान दे दी. कुछ बेवकूफों जैसे कंगना रनौत और संबित पात्रा आदि ने किसानों को आतंकवादी कहा। अगर वे आतंकवादी हैं तो सरकार ने उनकी मांगों को क्यों स्वीकार किया है? अब ऐसे सब लोग चुल्लू भर पानी मैं डूब मरो.