कर्नाटक में पिछले एक महीने से चल रहा सियासी संकट आज खत्म हो गया है। कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार को बहुमत मिल गया है। इस दौरान विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की है।येदियुरप्पा सरकार ने यह बहुमत ध्वनिमत से जीता। येदियुरप्पा सरकार ने फ्लोर टेस्ट की मुश्किल पार कर ली है। येदियुरप्पा सरकार सदन के फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है। 207 विधायकों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा पार करना था, जिसे भाजपा सरकार ने पार कर लिया है। भाजपा के पास सदन में अब 105 विधायक हैं।
बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ़ बदले की राजनीति के साथ काम नहीं करता हूं इसलिए अब भी नहीं करूंगा। हमारी सरकार किसानों के लिए काम करना चाहती है, इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव का समर्थन करें। फ्लोर टेस्ट के बाद एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि आप अब लोग सरकार में हैं, इसलिए विधायकों पर इस्तीफे का दबाव बनाना खत्म कीजिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बढ़िया काम करती है तो वह सरकार को समर्थन करेंगे।