दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल के साथी थे और इन तीनों का हाथ भी इस हमले में था। 10 जुलाई को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सात अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 17 घायल हो गए थे।
बता दें, कि हाल में सेना ने जम्मू-कश्मीर में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की थी। इनमें 130 लोकल आतंकी हैं और 128 विदेशी आतंकियों के नाम हैं। सेना ने घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ शुरू किया था। उसी के तहत अलग अलग इलाकों में लगातार आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर किया जा रहा है। इस महीने अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।