गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए हैं। आतंकियों ने ये हमला कश्मीर घाटी के पुलवामा के पंपोर और खानमो इलाके में हमले किए हैं। आतंकियों ने एसओजी और सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
गणतंत्र दिवस की सुबह तक दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी रही। अब तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के शव बरामद करने के साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और एम्युनिशन भी बरामद किया गया है। इससे पहले इन आतंकियों की संख्या 3 से 4 बताई जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। आतंकी गणतंत्र दिवस पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबों में पानी फेर दिया।