Follow Us:

AAP हलचल: आशुतोष का इस्तीफा, केजरीवाल का इनकार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आम आदमी पार्टी से आशुतोष ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंदर केजरीवाल ने इसे खारिज कर दिया है। केजरीवाल का कहना है कि वह इस जन्म में आशुतोष का रेजिग्नेशन स्वीकार नहीं करने वाले।

पत्रकारिता छोड़ राजनीति में उतरे आशुतोष पिछले काफी वक्त से AAP में खुद को मिसफिट पा रहे थे। हालांकि, उन्होंने इस्तीफे का कारण निजी बताया है। लेकिन, माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान से ही उनका पार्टी के साथ मतभेद चल रहा था।

वहीं, इस्तीफा अस्वीकार करने के बाद केजरीवाल ने कहा कि वह उन्हें बेहद प्यार करते हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''हम कैसे कभी आपका इस्तीफा स्वीकार कर सकते हैं। ना, इस जन्म में तो नहीं।'' अशुतोष के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के अन्य नेता भी सकते में दिखाई दिए। पार्टी के नेता गोपाल राय ने इसे दुखद बताया। उन्होंने कहा कि वे आशुतोष से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे।