भारतीय नौसेना में शामिल डीएसआरवी वाहन के सफल परिक्षण के साथ सेना की बचाव क्षमता काफी बढ़ गई है। अब भारतीय नौसेना गहरे पानी के अंदर भी बचाव कार्य कर सकेगी। नौसेना की और से मंगलवार रात को एक बयान जारी कर बताया गया कि नौसेना की पश्चिमी कमान द्वारा डीएसआरवी का परीक्षण किया ।
इसने सबसे गहरे पानी में उतरने वाले मानवयुक्त वाहन का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने बताया कि डीएसआरवी चालक दल के तीन सदस्यों के साथ किसी पनडुब्बी से एक बार में लगभग 14 लोगों को एक साथ बचा सकती है। परिक्षण के दौरान डीएसआरवी ने 666 मीटर तक की गहराई तक सफलतापूर्वक गोता लगाया।
नौसेना ने बयान में बताया कि परिक्षण पूरे होने के बाद डीएसआरवी भारतीय नौसेना को दुनिया के उन कुछ नौसेनाओं के बराबर लाकर खड़ा करेगा जिनके पास बचाव कार्य की एसी क्षमता है।